Zindagi !!!
आज ज़िन्दगी ने हमें हम से मिलाया है, जो राज़ अब तक राज था आज वो सामने आया है, हम तो समझे थे की हम ही सब से जादा दुखी है, मगर हमने औरों को अपने ज्यादा दुखी पाया है !!!
ये ज़िन्दगी भी बड़ी आजीब है, ख़ुशी कम दुःख जादा देती है, मगर दुःख के अनुभव के बाद ही, ख़ुशी का अह्सांस हो सकता है, सो खुश रहो, और जो भी तुम्हारे पास है, उसका सम्मान करो ।!!
ये ज़िन्दगी भी बड़ी आजीब है, ख़ुशी कम दुःख जादा देती है, मगर दुःख के अनुभव के बाद ही, ख़ुशी का अह्सांस हो सकता है, सो खुश रहो, और जो भी तुम्हारे पास है, उसका सम्मान करो ।!!
Comments
Kabhi mere, kabhi kisi aur ke gam ne rulaya
Ek aas hai aane wale ek hansee pal ki har waqt
Koi mil jaye hame sachcha hamsafar hamsaya